एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने मौलिक अधिकारों का दायरा बढ़ाते हुए, जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों से सुरक्षा के अधिकार को भी उनमें शामिल कर लिया है।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की एक बेंच ने ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (जीआईबी) के संरक्षण पर एक याचिका की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया।
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड मुख्य रूप से राजस्थान और गुजरात में पाए जाते हैं। हाल के दिनों में ओवरहेड पावर ट्रांसमिशन लाइनों से टकराने के कारण उनकी संख्या में लगातार कमी हो रही है। इसमें उनके हैबिटैट के आस-पास स्थित सौर संयंत्रों की लाइनें भी शामिल हैं। गौरतलब है कि अप्रैल 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जीआईबी के हैबिटैट के पास सभी ट्रांसमिशन लाइनें भूमिगत की जाएं। हालांकि सरकार ने ऐसा करने में तकनीकी रूप से असमर्थता जताई थी। सरकार का तर्क स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2021 का आदेश वापस ले लिया, और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच संतुलन बनाए रखने के उपायों पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति को अपनी रिपोर्ट 31 जुलाई तक कोर्ट को सौंपनी है।
इसी फैसले में मुख्य न्यायाधीश ने जलवायु परिवर्तन और उससे होने वाले हानिकारक प्रभावों से संरक्षण पर भी चर्चा की। कोर्ट ने अनुच्छेद 14 और 21 का दायरा बढ़ाते हुए इसके अंतर्गत ‘जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से संरक्षण के अधिकार’ को भी शामिल कर लिया।
कोर्ट ने कहा कि नागरिकों को खतरों से बचाना और उनकी सुरक्षा और सेहत का ध्यान रखना राज्य का कर्तव्य है, और स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार निस्संदेह इस कर्तव्य का एक हिस्सा है। “सरकारों का कर्तव्य है कि वह जलवायु परिवर्तन का शमन (मिटिगेशन) करने के प्रभावी उपाय करे और यह सुनिश्चित करे कि सभी व्यक्तियों के पास जलवायु संकट से अनुकूलन (अडॉप्टेशन) के लिए आवश्यक क्षमता हो,” कोर्ट ने कहा।
कोर्ट ने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जीवाश्म ईंधन का प्रयोग करने की आवश्यकता है, इसलिए सौर ऊर्जा जैसे स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों का उपयोग जरूरी है।
कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण, बढ़ते तापमान, सूखे, फसल की विफलता, तूफान और बाढ़ आदि से लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ता है और अनुच्छेद 21 का उल्लंघन होता है। साथ ही कमज़ोर वर्गों के जलवायु परिवर्तन से अनुकूलन (अडॉप्टेशन) न कर पाने के कारण अनुच्छेद 21 में निहित जीवन के अधिकार और अनुच्छेद 14 में निहित समता के अधिकार का हनन होता है।
हालांकि जलवायु नीति विशेषज्ञों ने कोर्ट के इस आदेश का स्वागत किया है, लेकिन उनका यह भी कहना है कि स्वच्छ ऊर्जा की ओर ट्रांजिशन के दौरान पर्यावरणीय अन्याय नहीं होना चाहिए। कुछ एक्टिविस्ट्स ने आशंका जताई कि कहीं इस फैसले का प्रयोग बड़े पैमाने पर सौर उत्पादन और ट्रांसमिशन को उचित ठहराने के लिए न किया जाए।
जलवायु परिवर्तन न रोक पाना मानवाधिकारों का उल्लंघन: यूरोपीय कोर्ट
यूरोप के सबसे बड़े मानवाधिकार न्यायालय — यूरोपियन कोर्ट ऑफ़ ह्यूमन राइट्स — ने एक फैसले में कहा है कि स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पर्याप्त कदम न उठाकर अपने नागरिकों के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है। सीनियर वीमेन फॉर क्लाइमेट प्रोटेक्शन नामक समूह की 2,000 से महिलाओं द्वारा दायर याचिका पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
हालांकि यूरोपीय कोर्ट ने दो ऐसी ही याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया। इनमें से एक पुर्तगाल के छह युवाओं ने 32 यूरोपीय देशों की सरकारों के खिलाफ दायर की थी, जिसके बारे में कार्बन कॉपी ने पहले भी बताया था। और दूसरी याचिका फ्रांस के एक मेयर की थी। इन सभी याचिकाओं में कहा गया था कि विभिन्न देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कड़े कदम नहीं उठा रही हैं।
हालांकि इस कोर्ट का यूरोपियन यूनियन से कोई संबंध नहीं है, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि स्विस महिलाओं के मामले दिए गए इस निर्णय का पूरे यूरोप के साथ-साथ दूसरे देशों में भी असर होगा, और अन्य समुदाय भी अपनी सरकारों के खिलाफ ऐसे मामले उठाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
स्विट्ज़रलैंड की इन महिलाओं ने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी सरकार की निष्क्रियता के कारण उनपर हीटवेव का खतरा बढ़ गया है, जो उनकी उम्र और लिंग को देखते हुए विशेष रूप से जानलेवा हो गया है।
अदालत ने कहा कि स्विट्जरलैंड जलवायु परिवर्तन से निपटने और उत्सर्जन कम करने के लक्ष्यों को पूरा करने में ‘अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहा’, जिससे इन महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन हुआ।
मौद्रिक नीति के लिए चुनौतियां खड़ी करता है जलवायु परिवर्तन: आरबीआई
रिज़र्व बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा है कि जलवायु परिवर्तन के कारण बार-बार होने वाले मौसम के झटके मौद्रिक नीति के लिए चुनौतियों के साथ-साथ आर्थिक विकास के लिए जोखिम पैदा करते हैं।
आरबीआई की मौद्रिक नीति रिपोर्ट — अप्रैल 2024 में कहा गया है कि वैश्विक औसत तापमान बढ़ रहा है, साथ ही चरम मौसम की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है, और ग्लोबल वार्मिंग का आर्थिक और सामाजिक प्रभाव तेजी से स्पष्ट हो रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे विभिन्न तरीकों से जलवायु परिवर्तन मौद्रिक नीति को प्रभावित कर सकता है। चरम मौसम की घटनाओं से कृषि उत्पादन और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाएं प्रभावित होती हैं, जिससे सीधे मुद्रास्फीति पर असर पड़ता है। जलवायु परिवर्तन ब्याज की सामान्य दर को भी प्रभावित कर सकता है, और इसके कारण लोगों तक मौद्रिक नीति का फायदा पहुंचने में भी देरी होती है।
पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा था कि आरबीआई सब्जियों की कीमतों पर कड़ी नजर रखेगा जो हीटवेव की स्थिति से प्रभावित हो सकती हैं। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अप्रैल से जून के दौरान देश के कई हिस्से हीटवेव से प्रभावित होंगे।
ग्लोबल वार्मिंग को सीमित करने के लिए दो साल का समय: यूएन क्लाइमेट चीफ
संयुक्त राष्ट्र के जलवायु प्रमुख ने कहा है कि सरकारों, बिज़नेस लीडर्स और विकास बैंकों के पास जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों को रोकने की कार्रवाई करने के लिए दो साल का समय है। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के कार्यकारी सचिव साइमन स्टिल ने चेतावनी दी कि ग्लोबल वार्मिंग राजनेताओं के एजेंडे में नीचे जा रही है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 सेल्सियस तक सीमित करने के लिए 2030 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को आधा करना बहुत जरूरी है। फिर भी, पिछले साल दुनिया का ऊर्जा-संबंधित कार्बन उत्सर्जन रिकॉर्ड रूप से बढ़ गया। जलवायु परिवर्तन से लड़ने की मौजूदा प्रतिबद्धताओं से 2030 तक वैश्विक उत्सर्जन में बमुश्किल ही कटौती होगी।
स्टिल ने लंदन में एक भाषण में कहा कि अगले दो साल “हमारे ग्रह को बचाने के लिए आवश्यक” हैं।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
-
हिमाचल में 25 जुलाई से बाढ़ के कारण 14 हाइड्रोपॉवर परियोजनाएं क्षतिग्रस्त
-
वन क्षेत्रों में हाइड्रो परियोजनाओं के सर्वे के लिए अब पर्यावरणीय मंजूरी आवश्यक नहीं
-
पश्चिमी घाटों का 56,000 वर्ग किमी इलाका इकोलॉजिकल रूप से संवेदनशील घोषित
-
एक्सट्रीम हीट को प्राकृतिक आपदाओं की सूची में शामिल नहीं करेगी सरकार
-
निकोबार में 72,000 करोड़ का प्रोजेक्ट प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं: विशेषज्ञ पैनल