बढ़ेगी रेन्ज: अब बेहतर रेफ्रिजेरेंट की खोज से इलैक्ट्रिक कार की रेन्ज बढ़ने का दावा किया जा रहा है। फोटो - Pixabay

इलैक्ट्रिक कार की रेन्ज को 50% तक बढ़ाने का दावा

एसी निर्माता कंपनी डायकिन ने कहा है कि उसने एक नया रेफ्रिजेरेंट (कार के भीतर तापमान नियंत्रित करने वाला तत्व) खोज लिया है जो कि बैटरी कारों की रेन्ज को 50% तक बढ़ायेगा। जो बैटरी कार को चलाती है उसकी पावर का एक हिस्सा वाहन के भीतर क्लाइमेट कंट्रोल में खर्च होता है। डायकिन का दावा है कि उसका रेफ्रिजेंरेंट परम्परागत रेफ्रिजेरेंट के मुकाबले 10 से 15 डिग्री नीचे उबल जाता है और इस कारण जो इलैक्ट्रिक कार एक बार चार्जिंग में 300 किलोमीटर वह 150 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर पायेगी। 

डायकिन का यह रेफ्रिजेरेन्ट 2025 तक बाज़ार में आ जायेगा लेकिन इसकी कीमत क्या होगी अभी इसका पता नहीं है। अमेरिका के बाज़ार में इसका प्रयोग करने से पहले इसे उचित मानदंडों पर खरा उतरना होगा। 

मस्क ने सोलर सिटी के अधिग्रहण को जायज़ ठहराया 

अमेरिकी इलैक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क ने छतों पर सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी सोलर सिटी के अधिग्रहण को सही ठहराया है। टेस्ला कंपनी के शेयर धारकों के एक समूह ने मस्क पर यह आरोप लगाते हुए मुकदमा किया था कि अपनी एक बड़ी योजना में फंडिंग की कमी को पूरा करने के लिये उन्होंने (मस्क ने) 260 करोड़ अमेरिकी डॉलर लगाकर यह अधिग्रहण किया। रुफ टॉप सोलर लगाने वाली कंपनी सोलर सिटी की स्थापना मस्क और उनके दो चचेरे भाइयों ने की थी। मुआवज़े की मांग करने वाले इन शेयर धारकों का कहना था कि टेस्ला में महज़ 22%  का वोटिंग इंट्रेस्ट होने के बावजूद मस्क ने निदेशकों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया और डील के पक्ष में वोटिंग करवाई। उधर मस्क अदालत में कहा कि यह अधिग्रहण बिल्कुल स्वाभाविक है और उनकी क्लीन एनर्जी बिजनेस और सस्टेनेबल एनर्जी इकोनमी की नीति के तहत है। मस्क ने कहा कि दोनों ही कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी बराबर ही और इस डील से उन्हें कोई वित्तीय लाभ नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.