फाइनेंशियल टाइम्स के प्राथमिक आंकलन के हिसाब से यूरोप में पहली बार डीज़ल कारों के मुकाबले इलैक्ट्रिक वाहनों की बिक्री अधिक हुई है। यूरोप के 18 बाज़ारों – जिसमें यूके भी शामिल है – में जितने वाहन बिके उनका 20% से अधिक विद्युत वाहन थे जबकि डीज़ल कारों की बिक्री घटकर 19% हो गई।
दिसंबर में पश्चिम यूरोप में करीब 1,76,000 बैटरी वाहन बिके । यह अब तक की रिकॉर्ड संख्या है और पिछले साल दिसंबर में बिके वाहनों की संख्या से 6 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान यूरोपीय कार निर्माताओं ने कुल 1,60,000 डीज़ल कारें बेचीं।
भारत: ई- बसों की मांग बढ़ाने के लिये सीईएसएल ने लॉन्च किया ग्रेंड चैलेंज
कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज़ लिमिटेड (सीईएसएल) इलैक्ट्रिक बसों की मांग का अंदाज़ा लगाने के लिये एक ग्रैंड चैलेंड लॉन्च किया है। इसके तहत 5450 सिंगल डेकर और 130 डबल डेकर यूनिटों के लिये टेंडर निकाले जायेंगे। ये बसें सूरत, दिल्ली, बैंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता में उतारी जायेंगी। इस पहल का उद्देश्य बड़ी संख्या में इनका ऑर्डर कर इनकी कीमत कम करने का इरादा है। इसके लिये 5,500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और बैटरी वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिये इसे दुनिया की सबसे बड़ी पहल के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।