रिकॉर्ड बिक्री: यूरोप में पहली बार बैटरी कारों ने बिक्री में डीज़ल कारों को पछाड़ दिया है। फोटो: Green Car Reports

यूरोप में पहली बार विद्युत कारों की बिक्री डीज़ल कारों से अधिक हुई

फाइनेंशियल टाइम्स के प्राथमिक आंकलन के हिसाब से यूरोप में पहली बार डीज़ल कारों के मुकाबले  इलैक्ट्रिक वाहनों की बिक्री अधिक हुई है। यूरोप के 18 बाज़ारों  – जिसमें यूके भी शामिल है – में जितने वाहन बिके उनका 20% से अधिक विद्युत वाहन थे जबकि डीज़ल कारों की बिक्री घटकर 19% हो गई। 

दिसंबर में पश्चिम यूरोप में करीब 1,76,000 बैटरी वाहन बिके । यह अब तक की रिकॉर्ड संख्या है और पिछले साल दिसंबर में बिके वाहनों की संख्या से 6 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान यूरोपीय कार निर्माताओं ने कुल 1,60,000 डीज़ल कारें बेचीं। 

भारत: ई- बसों की मांग बढ़ाने के लिये सीईएसएल ने लॉन्च किया ग्रेंड चैलेंज 

कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज़ लिमिटेड (सीईएसएल) इलैक्ट्रिक बसों की मांग का अंदाज़ा लगाने के लिये एक ग्रैंड चैलेंड लॉन्च किया है। इसके तहत 5450 सिंगल डेकर और 130 डबल डेकर यूनिटों के लिये टेंडर निकाले जायेंगे। ये बसें सूरत, दिल्ली, बैंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता में उतारी जायेंगी। इस पहल का उद्देश्य बड़ी संख्या में इनका ऑर्डर कर इनकी कीमत कम करने का इरादा है। इसके लिये 5,500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और बैटरी वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिये इसे दुनिया की सबसे बड़ी पहल के रूप में  प्रदर्शित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.