ग्लासगो वार्ता शनिवार देर रात खत्म हो गई। जीवाश्म ईंधन पर सब्सिडी को पूरी तरह बन्द करने के प्रस्ताव का भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका और क्यूबा समेत कई देशों ने विरोध किया। विकसित देश चाहते थे कि सभी विकासशील देश कोयला, तेल और गैस पर सब्सिडी पूरी तरह खत्म करें लेकिन भारत के जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने वार्ता में कहा कि कार्बन बजट पर विकासशील देशों का न्यायोचित अधिकार है और वह उनसे नहीं छीना जा सकता। यादव ने कहा कि मौजूदा हालात में गरीबी मिटाने और सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाने में इस सब्सिडी का अहम रोल है।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
-
विवादों के बीच दुबई में शुरू हुई क्लाइमेट वार्ता
-
लाल चंदन के व्यापार की समीक्षा से भारत को मिली छूट
-
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा मार्ग में सुरंग धंसने के 50 घंटे बाद भी फंसे हैं 40 मज़दूर
-
ग्लोबल वार्मिंग की सीमा से दोगुना जीवाश्म ईंधन उत्पादन करेंगे भारत समेत 20 देश: यूएन रिपोर्ट
-
अमीर देशों की जिद में फंसा लॉस एंड डैमेज फंड