नीदरलैंड और बेल्जियम ने दुनिया की पहली बड़ी बैटरी बोट तैयार की हैं जो जल मार्ग से कंटेनर ढो सकेंगी। इसके लिये यूरोपियन यूनियन ने 60 लाख पाउंड की सब्सिडी दी है। यह बोट पूरी तरह से साफ ऊर्जा से चलेंगी। ‘टेस्ला ऑफ कैनाल के नाम से’ बनाई गई ये नावें ज़ीरो इमीशन और यह बेहद कम आवाज़ करती हैं। एक बार चार्जिंग के बाद यह नावें 15 घंटे तक चल सकती हैं। यह नीदरलैंड और बेल्जियम के तटों के बीच हर रोज़ 425 टन सामान लाने ले जाने का काम करेंगी।
अमेरिका में आयेगी देश की पहली हेवी ड्यूटी बस
अमेरिका के उत्तर-पूर्वी राज्य कनेक्टिकट में देश की पहली पूर्णत: स्वचालित और बैटरी से चलने वाली ट्रांजिट बस आयेगी। चालीस फुट की तीन बसें अमेरिका की न्यू फ्लायर कंपनी ने बनाई हैं और हेवी ड्यूटी ट्रांसपोर्ट में यह उत्तरी अमेरिका का पहला स्वचालित प्रोजेक्ट होगा।
जर्मनी: कार बाज़ार में मंदी लेकिन बैटरी वाहनों का उम्दा प्रदर्शन
जर्मनी में साल 2020 की पहली छमाही में नई कारों का पंजीकरण 35% घटा और पिछले साल के मुकाबले निर्यात में 40% गिरावट दर्ज हुई। यह कोरोना महामारी का असर ही है जिसके कारण जर्मनी के कार बाज़ार में पिछले 30 साल का सबसे ख़राब प्रदर्शन दर्ज हुआ है। इसके बावजूद बैटरी वाहनों के रजिस्ट्रेशन में इस साल पहली छमाही में 90% उछाल दर्ज किया गया है। पहली छमाही में इस साल बैटरी कारों की सेल 40% बढ़ी वहीं हाइब्रिड कारों की सेल में 190% की वृद्धि हुई।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।