यूनाइटेड किंगडम सरकार ने देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर को कार्बन रहित बनाने का एलान किया है और इस सिलसिले में एक 80 पेज का दस्तावेज प्रकाशित किया है। योजना के मुताबिक उपभोक्ताओं से व्यापक सलाह की जायेगी। UK के कुल कार्बन उत्सर्जन में 28 प्रतिशत के लिये ट्रांसपोर्ट सेक्टर ज़िम्मेदार है। सरकार का कहना है कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ कार्बन न छोड़ने वाले वाहनों को ही सड़क पर लायेगी। UK में इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पर भी अध्ययन हो रहा है।
कोरोना वायरस की वजह से लोगों ने साफ हवा का स्वाद चख लिया है और नया सर्वे बताता है कि लोग अब बैटरी वाहनों के प्रति अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सर्वे में भाग लेने वाले 45% लोगों ने बैटरी वाहन खरीदने में दिलचस्पी दिखाई जबकि पिछले साल के सर्वे में यह नंबर 41% था।
सुरक्षित कार बैटरी: चीनी कंपनी के बड़े दावे
इलैक्टिक कारों में आग की घटनायें एक बड़ी समस्या रही हैं लेकिन चीन की बैटरी कार निर्माता कंपनी BYD ने कहा है कि उसकी नई ब्लेड बैटरियों ने इस सिलसिले में कड़े टेस्ट पास कर लिये हैं। इन बैटरियों ने कील ठोंकने, भारी वजन के दबाव, मोड़े जाने और करीब 300 डिग्री तक तापमान में रखे जाने के टेस्ट पास किये हैं। यह टेस्ट बताते हैं कि सड़क दुर्घटना के स्थिति में बैटरी वाहन में आग का खतरा नहीं रहेगा।
दिलचस्प है कि BYD इस तकनीक को दूसरी बैटरी निर्माता कंपनियों के साथ साझा करेगी ताकि सुरक्षा को लेकर दुनिया में व्यापक क्रांति आ सके। संभावना है कि बैटरी कारों को लेकर अब ग्राहकों की सोच बदलेगी क्योंकि दुर्घटना की स्थिति में बैटरी के फटने से कार में लगी आग लोगों को डराती रही है और निर्माताओं के लिये ग्राहकों को लुभाना मुश्किल होता है।
नॉर्वे की 75% ऑटो सेल हैं प्लग इन कारें, बेल्जियम में बिक्री 91% बढ़ी
नार्वे में ऑटो सेल के नये आंकड़े बताते हैं कि मार्च में वहां प्लग इन कारें कुल सेल का 75% रहीं। इनमें बैटरी EV का हिस्सा 56% था। हाइब्रिड का हिस्सा 7% रहा। पेट्रोल और डीज़ल कारों की बिक्री कुल बिक्री की 18% से थोड़ा अधिक थी। नार्वे में प्रति व्यक्ति इलैक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल सबसे अधिक है। अभी कोरोना संकट में जब पूरी दुनिया में ऑटो सेल औसतन 32% गिरी है तो नॉर्वे में यह गिरावट 26.7% रही। उधर बेल्जियम में भी प्लग इन (PEV) वाहनों का कारोबार बढ़ रहा है और साल 2020 की पहली तिमाही में बिक्री 91% बढ़ी। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि कोराना संकट के कारण वाहनों की कुल सेल 48% गिरी है।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।