पुरानी बैटरी सुरक्षित: अब यह तथ्य सामने आ रहे हैं कि कार बैटरी पुरानी होने के साथ आग लगने का का ख़तरा घटता जाता है। फोटो -Morris Garages

ईवी बैटरियों की उम्र बढ़ने के साथ घटता है आग का ख़तरा

ऑस्ट्रिया की यूनिवर्सिटी ऑफ ग्राज़ ने अपने शोध में पाया है कि ईवी बैटरियों की उम्र बढ़ने के साथ उनमें आग लगने का खतरा कम होता जाता है और इस लिहाज़ से अधिक दिनों तक उनका इस्तेमाल उन्हें अधिक सुरक्षित ही बनाता है। तकनीकी भाषा में इसे “थर्मल रनअवे” कहा जाता है। वजह ये है कि पुरानी बैटरी में चार्ज संरक्षित करने की घटी ताकत के कारण आग की घटना का ख़तरा कम हो जाता है। हज़ारों किलोमीटर की यात्रा के बाद कई बार चार्जिंग और डिस्चार्जिंग की वजह ये ये बैटरियां यांत्रिक दृष्टिकोण से भरोसेमंद भी हो जाती है। 

बैटरी वाहनों में अग्नि दुर्घटना एक चिन्ता का विषय रहा है। मिसाल के तौर पर 13 आग की घटनाओं के बाद ह्युन्दई कोना अपने घरेलू देश दक्षिण कोरिया में नहीं बेची जा सकती लेकिन पुरानी बैटरियों के सुरक्षित होने संबंधित जानकारियां क्रेश टेस्ट और भारी कंपन और एक्सीलेरेशन जैसे प्रयोगों से हासिल की गईं। 

बैटरी वाहनों को लेकिर यूरोपियन यूनियन की “सनक” !

क्या बैटरी वाहनों को लेकर यूरोपियन यूनियन पर “सनक” सवार है? कम से कम परम्परागत आईसी इंजन और ईंधन सिस्टम तैयार करने वाली कंपनी बोश का तो यही मानना है।  कंपनी ने कहा है कि “क्लाइमेट एक्शन का मतलब आई सी इंजनों को खत्म कर देना भर नहीं है।” स्पार्क प्लग और फ्यूल इग्निशिन सिस्टम बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल बोश कहती है कि आधुनिक पेट्रोल और डीज़ल कारें एयर क्वॉलिटी पर वैसा ख़राब असर नहीं डालती। 

कंपनी की इस आलोचना के पीछे नये यूरो-7 मानक भी कहे जा रहे हैं जिनके तहत ईंधन गुणवत्ता स्तर और कड़े किये गये हैं। वैसे यह दिलचस्प है कि बोश ने ईवी टेक्नोलॉजी में 500 करोड़ यूरो निवेश किये हैं लेकिन अगले 20-30 साल तक वह आईसी इंजन वाहनों का काम जारी रखना चाहती है। 

अमेरिका में 20% लोग छोड़ रहे हैं बैटरी वाहनों का इस्तेमाल 

साल 2015 और 2019 के बीच अमेरिका में कार उपभोक्ताओं के बीच किये सर्वे से पता चलता है कि बैटरी वाहन इस्तेमाल करने वाले हर पांच में से एक (20%) ने ईवी चलाना दो वजहों से बन्द कर दिया। पहली वजह कार की ड्राइविंग रेन्ज रही और दूसरी घर पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा का न मिल पाना।  बैटरी कार छोड़कर गैसोलीन पर वापस जाने वाले उपभोक्ताओं में से 29% लोगों के पास ही घर पर फास्ट चार्जिंग सुविधा थी। हालांकि सड़क पर बैटरी कार के भरोसे, सुरक्षा और चार्जिंग कॉस्ट को लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं थी। 

यूसी डेविस के इस सर्वे में यह पाया गया कि टेस्ला और जीएम के मालिकों ने बैटरी कार का साथ नहीं छोड़ा – केवल 11% और 14.2% ने ही वापस गैसोलीन कारों का रुख किया – और खासकर महिलाओं में बैटरी कारों के प्रति ज़बरदस्त वफादारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.