इस्राइली कंपनी स्टोरडॉट ने लीथियम-ऑयन ईवी बैटरी की पहली खेप जारी की है । दावा है कि यह बैटरी 5-मिनट में पूरा चार्ज हो सकती है। प्रौद्योगिकी की दृष्टि से फर्म की एक्सट्रीम फास्ट चार्जिंग (XFC) टेक्नोलॉजी एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिये परम्परागत ग्रेफाइट-आधारित एनोड की जगह सेमी कन्डक्टर नेनो पार्टिकल का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरडॉट ने ऐलान किया है कि इसकी बैटरियां सिलिकॉन का जमकर इस्तेमाल करेंगी जो कि ग्रेफाइट से कहीं अधिक सस्ता विकल्प है।
हालांकि यह फर्म उपभोक्ताओं को इस चिन्ता से मुक्त कराने का दावा करती है कि कार एक बार चार्जिंग के बाद कितना चलेगी, लेकिन बैटरी के चार्जिंग की असल रफ्तार पावर पॉइन्ट से मिल रहे पावर इनपुट पर निर्भर करेगी। कंपनी के सीईओ दोरोना माइर्सड्रोफ ने संकेत दिया कि 1000 बार चार्जिंग के बाद बैटरी चार्जिंग क्षमता 80% रह जायेगी जिससे इसकी लाइफ को लेकर चिन्ता है।
टू-व्हीलर एक्सचेंज प्रोग्राम का लॉन्च
भारत के इलैक्ट्रिक बाइक टूरिज्म प्लेटफॉर्म बी-लाइव ने, इस्तेमाल की गई बाइक का व्यापार करने वाली ब्रान्ड क्रेड-आर के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर, पुणे, जयपुर और बंगलौर में पेट्रोल दुपहिया एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है। क्रेड-आर द्वारा विकसित किये गये मूल्यांकन सॉफ्टवेयर द्वारा किसी ग्राहक के पेट्रोल टू-व्हीलर की कीमत तुरंत आंकी जायेगी और उसे एक बैटरी तिपहिया बदले में दिया जायेगा। दोनों कंपनियों ने यह फैसला उस वक्त किया है जब यह माना जा रहा है इकॉनोमिक रिकवरी के साथ बैटरी दुपहिया वाहनों का बाज़ार रफ्तार पकड़ेगा। गुरुग्राम स्थित कंपनी ओकीनावा मोटर्स छोटे वक्फे में 200% ग्रोथ का अनुमान लगा रही है जबकि बंगलौर में बसी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अगले 12 महीने में 10,000 बैटरी दुपहिया बेचने का लक्ष्य रखा है। उधर दिल्ली स्थित रिसर्च संस्था सीईईडब्लू ने अनुमान लगाया है कि साल 2030 तक भारत का बैटरी वाहन बाज़ार 200 गुना बढ़ जायेगा।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।