ओला इलैक्ट्रिक – जो कि टैक्सी सुविधा मुहैया करने वाली ओला की कंपनी है – ने अपने लॉन्च के पहले दो दिन में चार ई-स्कूटर प्रति सेकेंड बेचकर रिकॉर्ड बना दिया और 11,00 करोड़ की सेल की। ओला पिछले महीने ही एस-1 नाम से अपना ई-स्कूटर लाई है और वह इसका एडवांस वर्जन भी ला रही है। कंपनी शुरू में हर साल 10 लाख यूनिट बनायेगी लेकिन उसका लक्ष्य सालाना उत्पादन को बढ़ाकर एक करोड़ यूनिट करने का है।
तमिलनाडु में ओला इलैक्ट्रिक का ई-स्कूटर प्लांट पूरी तरह से महिलायें संभालेंगी। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल प्लांट होगा जिसे केवल महिलायें संभालेंगी। इस प्लांट में कुल 10 हज़ार महिला कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इस प्लांट में 5000 रोबोट भी उत्पादन में मदद करेंगे।
इंग्लैंड में हर घर और ऑफिस में होगा ईवी चार्जर
यूके सरकार इस साल एक कानून लायेगा जिसके बाद हर घर और ऑफिस ब्लॉक में बैटरी वाहन चार्जर लगाना ज़रूरी होगा। ऐसा करने वाला यूके पहला देश बनेगा। यह कदम ग्राहकों में ईवी के लिये भरोसा जगाने के लिये है क्योंकि ज़्यादातर लोग इसीलिये बैटरी कार या वाहन नहीं खरीदते क्योंकि उन्हें डर होता है कि वह कैसे चार्जिंग करेंगे। यूके सरकार की योजना है कि 2030 तक हर तरह का आईसी इंजन (पेट्रोल, डीज़ल और गैसोलीन से चलने वाले) वाहनों पर पूरी पाबंदी हो जाये। इस मुहिम के तहत यूके “स्मार्ट चार्जर” लगायेगा जो कि ऑफ-पीक आवर में ऑटोमैटिक चार्जिंग करेगा।
फोर्ड बनायेगी पुलिस के लिये इलैक्ट्रिक कार
ख़बर है कि अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड एक पूरी तरह इलैक्ट्रिक पुलिस कार बना रही है। यह इलैक्ट्रिक कार फोर्ड की नई कार मैक-ई मॉडल पर आधारित होगी। इस कार में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ सामान्य से बड़ी बैटरी का प्रयोग होगा ताकि ड्राइविंग रेन्ज अधिक हो। इसका एक प्रोटोटाइप यूके को भेजा गया है और 2022 में एक मिशिगन स्टेट पुलिस को भी दिया जायेगा।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।