राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कमीशन ने इलेक्ट्रिक बसों के लिये ग्रीनसेल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है। ये बस हर रोज 600 किलोमीटर यात्रा करेंगी। इन्हें पर्यटकों के पसंदीदा उदयपुर, जोधपुर और जयपुर के बीच चलाया जायेगा. यह अनुबंध राजस्था में पर्यटक केंद्रों के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाने की दिशा में एक कदम है।
केरल के कन्नूर में बनेंगे सुपर केपेसिटर
सरकारी कंपनी केल्ट्रॉन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के साथ एक एमओयू किया है। यह एमओयू बैटरी वाहनों की आधुनिक तकनीक में क्रांति ला रहे सुपर केपेसिटर बनाने के लिये किया गया है। बैटरी वाहन कंपनियों की सुपरकेपेसिटर में काफी दिलचस्पी है क्योंकि ये ऐसी एनर्जी स्टोरेज डिवाइस हैं जो बहुत जल्दी रिचार्ज होती हैं और बड़ी मात्रा में एनर्जी स्टोर कर सकती हैं। यहां तक कि बसों में इस्तेमाल होने वाली ये आधुनिक बैटरियां कुछ सेकेंड में ही रिचार्ज हो जाती हैं।
यूरोपीय कार बाज़ार में धमाकेदार सेल की उम्मीद
यूरोप के ऑटो निर्माताओं को उम्मीद है कि बैटरी कारों की लोकप्रियता को देखते हुये कारों की बिक्री में ज़बरदस्त तेजी आयेगी। कार निर्माता इसे V-शेप रिकवरी कह रहे हैं। हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और ईवी की कुल सेल पिछले महीने 18% बढ़ी। पिछले 10 महीने में ईवी का रजिस्ट्रेशन दोगुना हुआ है औऱ हाइब्रिड में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है। उधर कैलिफोर्निया ने 2030 तक राज्य में करीब 40,000 ईवी चार्जर लगाने के लिये 43.7 करोड़ डॉलर के प्लान को मंजूरी दी है जिसमें 50% चार्जर कम आमदनी वाले समुदाय के पास लगाये जायेंगे। इससे अगले 10 साल में 50 लाख ज़ीरो इमीशन वाहन सड़कों पर उतरेंगे।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।