ओला इलैक्ट्रिक 15 अगस्त को अपने नये प्रोडक्ट का ऐलान करेगी। ऐसा अनुमान है कि अब तक बैटरी चालित दुपहिया बनाती रही कंपनी देश में पहली इलैक्ट्रिक कार की घोषणा कर सकती है। कंपनी के सीईओ के ट्वीट के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं। ओला ने पिछले साल इसी दिन अपने एस-1 सीरीज़ इलैक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। देश में इलैक्ट्रिक कार की संभावनाओं के साथ चुनौतियां भी बहुत हैं और अगर ओला ईवी कार की घोषणा करती है तो उसे मार्केट में टाटा, ह्युन्दाई और एमजी जैसे ब्रान्ड्स के साथ टक्कर लेनी होगी।
विद्युत वाहन: टाटा की सहयोगी कंपनी ने फोर्ड के प्लांट को खरीदा
टाटा मोटर्स की जूनियर कंपनी – टाटा पैसेंजर इलैक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड – ने गुजरात के साणंद में फोर्ड के प्लांट को खरीद लिया है। टाटा की ईवी कंपनी ने 726 करोड़ रुपये में फोर्ड का प्लांट खरीदा। टाटा ईवी के क्षेत्र में विस्तार कर रहा है तो फोर्ड ने पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी को वह दो चरणों में भारत में वाहन बनाना बंद कर देगी। टाटा ने कहा है कि वह फोर्ड के सभी ‘योग्य’ कर्मचारियों को अपनी यूनिट में नौकरी देगा जहां करीब 3,00,000 यूनिट प्रतिवर्ष बनाने की योजना है।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।