सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले संयुक्त राष्ट्र के नेताओं ने अपील की है कि 2020 तक सभी देश कार्बन उत्सर्जन कम करने के अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य को और कड़ा करें ताकि धरती के तापमान में बढ़ोतरी 1.5 डिग्री तक सीमित रखी जा सके। अपनी ताज़ा न्यूज़ीलैंड यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने चेतावनी दी कि विश्व के देश तापमान वृद्धि को ज़रूरी 1.5 डिग्री के बैरियर के नीचे रखने के लिये पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुट्रिस ने कहा है कि 2020 के बाद कोई भी देश कोयला बिजलीघर न लगाये। गुट्रिस ने चेताया है, “अगर आप लक्ष्य हासिल नहीं करते तो तबाही तय है।”
ऑस्ट्रेलिया: तटीय इलाकों के आदिवासियों ने की सरकार के खिलाफ शिकायत
ऑस्ट्रेलिया में निचले समुद्र तटीय इलाकों में रहने वाले आदिवासियों ने मानवाधिकार कमेटी में सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। टॉरिस द्वीपों के आदिवासियों ने अपनी शिकायत में कहा है समुद्र के बढ़ते जलस्तर ने उनका जीवन संकट में डाल दिया है। CNN के मुताबिक करीब 270 द्वीपों के निवासियों ने कहा है कि उनके जीते जी उनके घर, कब्रिस्तान और सांस्कृतिक जगहें सब डूब जायेंगी।
UK के बाद आयरलैंड ने घोषित की क्लाइमेट इमरजेंसी
आयरलैंड गणराज्य, यूनाइटेड किंगडम के बाद दूसरा देश है जिसने जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता को लेकर आपातकाल घोषित किया है। UK ने 1 मई को यह घोषणा की थी। आयरलैंड में यह प्रस्ताव बिना वोट के सर्वसम्मति से पास किया गया। जहां आयरलैंड के कई हिस्से नेट कार्बन इमीशन को ज़ीरो करने की योजना बना रहे हैं वहीं स्कॉटलैंड ने 2045 और न्यूज़ीलैंड ने 2050 तक यह लक्ष्य हासिल करने की बात कही है।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
-
बाकू वार्ता में नए क्लाइमेट फाइनेंस लक्ष्य पर नहीं बन पाई सहमति
-
हिमाचल में 25 जुलाई से बाढ़ के कारण 14 हाइड्रोपॉवर परियोजनाएं क्षतिग्रस्त
-
वन क्षेत्रों में हाइड्रो परियोजनाओं के सर्वे के लिए अब पर्यावरणीय मंजूरी आवश्यक नहीं
-
पश्चिमी घाटों का 56,000 वर्ग किमी इलाका इकोलॉजिकल रूप से संवेदनशील घोषित
-
एक्सट्रीम हीट को प्राकृतिक आपदाओं की सूची में शामिल नहीं करेगी सरकार