कोयला मंत्रालय कोल माइनिंग को बन्द करने के लिये विश्व बैंक से मदद चाहता है। मोंगाबे इंडिया में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक सरकार जस्ट ट्रांजिशन के नियमों के तहत सभी हितधारकों से बात कर एक पूर्ण और समयबद्ध कार्यक्रम बनाना चाहती है। हितधारकों में कोयला खनन कंपनियां, कर्मचारी और स्थानीय निवासी शामिल हैं। सरकार इसके लिये विश्व बैंक से करीब 7,500 करोड़ रुपये की मदद चाहती है। पिछले महीने सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह इस दिशा में काम कर रही है और विश्व बैंक से सलाह ली जा रही है।
भारत दुनिया के 5 बड़े कार्बन उत्सर्जकों में है। इस वक्त यूके के ग्लासगो यून का जलवायु परिवर्तन सम्मेलन चल रहा है जिसमें हर साल करीब 200 देश हिस्सा लेते हैं। इस सम्मेलन में भी ग्लोबल वॉर्मिंग रोकने के लिये भारत पर कोयले का प्रयोग बन्द करने का दबाव है। कारखानों और बिजलीघरों में कोयले का प्रयोग स्पेस में कार्बन जमा करता है जो कि जलवायु परिवर्तन के लिये ज़िम्मेदार है।
कोयला खदानों को बन्द करने में पेंच यह है कि सरकार इससे होने वाले राजस्व की भरपाई कहां से करेगी और उन लोगों की रोज़ी रोटी का क्या होगा जो कोयला खदानों, बिजलीघरों और कोयले के कारोबार में हैं। इन लोगों को ट्रेनिंग देकर दूसरे क्षेत्रों में रोज़गार दिलाना ही जस्ट ट्रांजिशन कहा जाता है जिसके लिये योजना और धन चाहिये।
एनर्जी एक्सपर्ट और कोयला क्षेत्र के जानकार संदीप पाई ने मोंगाबे इंडिया को बताया कि खदान के बन्द होने के बाद काफी मज़बूत भू-प्रयोग नीति लागू होनी चाहिये ताकि पर्यावरणीय पुनर्वास हो सके और स्थानीय अर्थव्यवस्था को विकसित किया जा सके।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
-
दुबई क्लाइमेट वार्ता में इस साल चार गुना ज्यादा जीवाश्म ईंधन लॉबीकर्ता, पर्यावरण कार्यकर्ताओं में रोष
-
कॉप28: मोदी ने लॉन्च की ग्रीन क्रेडिट स्कीम, रखा कॉप33 की मेज़बानी का प्रस्ताव
-
विवादों के बीच दुबई में शुरू हुई क्लाइमेट वार्ता
-
विवादों के साथ हुई दुबई क्लाइमेट वार्ता की शुरुआत
-
उत्तरकाशी हादसा: हिमालय की ‘अस्थिर’ पहाड़ियों में बदलना होगा सुरंग बनाने का तरीका