जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जंग में साथ देने के लिये अब पोप की अपील के बाद कई चर्च संगठन (Diocese) अब कार्बन फैलाने वाले ईंधन का व्यापार करने वाली कंपनियों से हाथ खींच लेंगी। पनामा, ग्रीस, माल्टा, इटली और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों की चर्च ने यह फैसला किया है। यह सभी देश समुद्री व्यापार पर काफी हद तक निर्भर हैं। समुद्री जहाजों में बड़ी मात्रा में जीवाश्म ईंधन इस्तेमाल होता है जो कि दुनिया के 3% प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन के लिये ज़िम्मेदार है।
UK ने पूरा हफ्ता बिना कोल पावर के बिताया, कैंब्रिज ने भी बड़ी कंपनियों से नाता तोड़ा
गुनगुनी धूप के इस मौसम में यूनाइटेड किंगडम ने पवन ऊर्जा का फायदा उठाते हुये पूरा एक हफ़्ता बिना कोल पावर के बिताया। मौसम अनुकूल होने के कारण लोगों को इनडोर हीटिंग की ज़रूरत नहीं पड़ी। यूके के नेशनल ग्रिड ने कहा है कि जैसे जासे साफ ऊर्जा की सप्लाई बढ़ेगी इस तरह के प्रयोगों की संख्या और बढ़ाई जायेगी। यूके 2025 तक कोयला बिजलीघरों को अलविदा कहने का वादा कर चुका है।
उधर कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने ऐसी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है जो तेल और गैस जैसे कार्बन उत्सर्जक ईंधन को बढ़ावा देते हैं। इससे विश्वविद्यालय को करोड़ों पाउण्ड की कमाई होती है लेकिन एक प्रस्ताव को मंज़ूरी देकर अब संस्थान ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जंग में खड़े होने का फैसला किया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव की अपील: 2020 के बाद न लगे कोई नया कोयला बिजलीघर
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुट्रिस ने दुनिया के सभी देशों से अपील की है कि 2020 के बाद कोयला बिजलीघरों को लगाना बन्द कर दिया जाये। उन्होंने सभी देशों से साफ ऊर्जा और बैटरी वाहनों का इस्तेमाल करने का कहा है। भारत, चीन और अमेरिका में बढ़ते कोयले, तेल और गैस के इस्तेमाल के कारण पिछले साल 2018 में पूरी दुनिया के कार्बन उत्सर्जन में 2.7% की बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि यूरोपियन यूनियन में शामिल 20 देशों के ग्रुप ने इसी दौरान अपना कार्बन उत्सर्जन पिछले साल के मुकाबले 2.5% कम किया है। पुर्तगाल और बुल्गारिया के कार्बन इमीशन में तेज़ी से कमी आई लेकिन पोलैंड का कार्बन उत्सर्जन बढ़ा है। इस बीच वातावरण में कार्बन डाइ ऑक्साइड का स्तर 8 लाख सालों के सबसे ऊंचे स्तर (415 पीपीएम) रिकॉर्ड किया गया जो विनाशलीला की चेतावनी है।
अगले साल न्यूयॉर्क में बंद हो जायेंगे सभी कोयला बिजलीघर, अमेरिका की कोल पावर में 40% की कटौती
न्यूयॉर्क ने नये उत्सर्जन नियमों के बाद वहां कोल प्लांट नहीं चल पायेंगे। राज्य में आखिरी बचे दो कोयला बिजलीघर 2020 में बंद हो जायेंगे। पूरे अमेरिका में 2010 के बाद से अब तक 289 कोल प्लांट बंद हुये हैं जिससे कोल पावर क्षमता 40 प्रतिशत कम हुई है। इनमें से 50 कोल प्लांट तो ट्रम्प के शासनकाल में बंद हुये हैं। अमेरिका की बिजली में अब कोयले का हिस्सा केवल 25% है लेकिन यह भी सच है कि अमेरिका अब बिजली बनाने के लिये अधिक से अधिक शेल गैस का इस्तेमाल कर रहा है जो कम प्रदूषित फैलाने वाला ईंधन नहीं है।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
-
कोयले का प्रयोग बंद करने के लिए भारत को चाहिए 1 ट्रिलियन डॉलर
-
भारत ने 10 लाख वर्ग किलोमीटर के ‘नो-गो’ क्षेत्र में तेल की खोज के हरी झंडी दी
-
ओडिशा अपना अतिरिक्त कोयला छूट पर बेचना चाहता है
-
विरोध के बाद यूएन सम्मेलन के मसौदे में किया गया जीवाश्म ईंधन ट्रांज़िशन का ज़िक्र
-
रूस से तेल आयात के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा