ग्लासगो में विकासशील देश क्लाइमेट फाइनेंस पर एकजुट होकर अमीर देशों के आगे खड़े हुये फोटो -Rishika Pardikar

विकासशील देशों ने सम्मेलन में एकजुट होकर कमर कसी पर क्या होंगे कामयाब?

जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों से परेशान विकासशील देशों ने क्लाइमेट फाइनेंस पर विकसित देशों की आनाकानी को लेकर कड़ी आलोचना की है।

ग्लासगो में चल रहे जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के आखिरी राउंड में विकासशील और गरीब देश जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से लड़ने पैसे (क्लाइमेट फाइनेंस) की मांग को लेकर एक जुट हो गये हैं। एडाप्टेशन, मिटिगेशन और लॉस एंड डैमेज के लिये क्लाइमेट फाइनेंस एक बड़ा मुद्दा रहा है जिसके प्रति अमीर देश वादे तो करते रहे हैं लेकिन इस वार्ता के दौरान इस फंड को देने में आनाकानी कर रहे हैं। 

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से लड़ने के लिये तैयारियों को एडाप्टेशन (अनुकूलन) कहा जाता है जबकि कार्बन इमीशन कम करने के लिये साफ ऊर्जा (जैसे सौर और पवन ऊर्जा) के प्रयोग को मिटिगेशन (शमन) कहते हैं। क्लाइमेट चेंज के प्रभावों (जैसे सूखा, बाढ़, चक्रवाती तूफान) से हो रही क्षति ही लॉस एंड डैमेज कही जाती है। 

विकासशील देशों का बड़ा नेटवर्क हुआ सक्रिय 

पिछले 100 सालों में स्पेस में सबसे अधिक कार्बन जमा करने वाले देश अमेरिका और यूरोपीय यूनियन की कथनी और करनी में बड़ा अंतर रहा है। इस सम्मेलन में भी अमेरिका क्लाइमेट फाइनेंस की शर्तों को बदलने के लिये जो दबाव डाल रहा है उसे लेकर विकासशील देश बड़े आक्रोशित हैं। शुक्रवार रात या शनिवार को सम्मेलन का समापन होना है उससे पहले क्लाइमेट फाइनेंस को लेकर छोटे द्वीप-देशों के समूह (एओएसआईएस) और अल्प विकसित देशों की मांगों को जी-77 और चीन ने अपने एजेंडा में शामिल कर लिया है। 

जी-77 भारत समेत 130 से अधिक विकासशील देशों का ग्रुप है। चीन के साथ आने से सम्मेलन में एक ताकतवर ब्लॉक बना है जो आखिरी मोल-तोल में प्रभाव डाल सकता है। इस वृहद समूह ने मांग की है कि जलवायु परिवर्तन के कारण तबाही से हो रही क्षति की भरपाई के लिये एक औपचारिक व्यवस्था की जाये और इसे क्लाइमेट फाइनेंस में शामिल किया जाये। वैसे चीन इस समय दुनिया का सबसे अधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश है और उसके उत्सर्जन बड़ी चिन्ता का विषय हैं। चीन ने हालांकि मीथेन उत्सर्जन कम करने का वादा तो नहीं किया पर अपने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिये अमेरिका के साथ एक द्विपक्षीय घोषणा ज़रूरी की। 

प्रभावी नेटवर्क बनाया पर क्रियान्वय नहीं 

महत्वपूर्ण है कि इसी सोच के साथ 2019 में मैड्रिड में एक सेंटियागो नेटवर्क बनाने की घोषणा की गई थी। यह नेटवर्क जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लड़ने की रणनीति का हिस्सा है लेकिन इसे आगे बढ़ाने में कोई खास तरक्की अब तक नहीं हुई है। विकासशील देशों के नुमाइंदों को लगता है कि सम्मेलन में औपचारिक रूप से लॉस एंड डैमेज की व्यवस्था बदलाव लायेगी। 

इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे नेपाल के सुनील आचार्य – जो कि क्लाइमेट एंड रेजिलिएंस, प्रैक्टिकल एक्शन  के रीज़नल एडवाइज़र हैं – के मुताबिक, “विकासशील देश इस सम्मेलन में इस समझ के साथ आये कि सेंटीयागो नेटवर्क के लिये पूरा सहयोग किया जायेगा चाहे वह तकनीकी सहयोग हो या आर्थिक मदद ताकि विकासशील देशों को ज़रूरी मदद मिल सके लेकिन हम यहां देख रहे हैं कि तकनीकी सहयोग और कार्यान्वयन की दिशा में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा और इसे अगले सम्मेलन के लिये टाल देने की कोशिश हो रही है।” 

सम्मेलन के लिये वक्त था पर नहीं की तैयारी

आचार्य कहते हैं कि क्लाइमेट फाइनेंस पर भी ईमानदारी नहीं बरती जा रही है। उनके मुताबिक कोपेनहेगन (2009) और पेरिस (2015) सम्मेलन में किये गये वादे पूरे नहीं हुये। हर साल 100 बिलियन डॉलर मदद का वादा कागज़ों पर ही रहा है जबकि अब इसमें बढ़ोतरी की ज़रूरत है। भारत ने भी सम्मेलन में 1 ट्रिलयन डॉलर (75 लाख करोड़ रुपये) के बराबर राशि एडाप्टेशन, मिटिगेशन और लॉस एंड डैमेज की भरपाई के लिये मांगी है। 

आचार्य कहते हैं कि हाल के वर्षों में बढ़ते लॉस एंड डैमेज को देखते हुये विकासशील देशों को अतिरिक्त वित्तीय और तकनीकी मदद की ज़रूरत है लेकिन अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और यूके एक के बाद दूसरे सम्मेलन ही कर रहे हैं, उससे अधिक कुछ नहीं। 

उन्होंने कहा, “अगर आपने हाल में आई आईपीसीसी की रिपोर्ट देखी हो तो पता चलता है कि क्लाइमेट चेंज का दुनिया पर और विशेष रूप से विकाससील देशों पर कितना बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इन देशों का ग्लोबल वॉर्मिंग में न तो कोई दोष है औ न ही इनके पास इससे विपटने के संसाधन हैं। इसलिये विकसित देशों को लॉस एंड डैमेज जैसी बारीकियों को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है। इस सम्मेलन के अध्यक्ष (यूके) के पास इस तैयारी के लिये दो साल का वक्त था क्योंकि पिछले साल होने वाला सम्मेलन कोरोना के कारण नहीं हो पाया। वह अधिक सकारात्मक रोल निभा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा।”

इस रिपोर्ट को जनज्वार पर भी पढ़ा जा सकता है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.