उबलती धरती: भट्टी की तरह तपते हालात में हौसला दिलाने वाली बात बस इतनी सी है कि सरकार को बरबादी का एहसास हो रहा है। फोटो - Rediff News

बड़ी ख़बर: आसमान से बरसती आग! लेकिन संकट से निबटने के लिये क्या है योजना?

पिछले एक महीने में पूरे देश में प्रचंड गर्मी की मार रही है। कई प्रदेशों में तापमान 45ºC से ऊपर चला गया तो राजस्थान के चुरू में तो 1 जून को तापमान 50.8ºC रहा जो प्रदेश में अब तक का सर्वाधिक तापमान था। 10 जून को दिल्ली में 48 डिग्री तापमान के साथ नया रिकॉर्ड बना।

दुनिया भर में मौसम पर नज़र रखने वाली वेबसाइट एल-डोरेडो के मुताबिक विश्व के 15 सबसे गर्म शहरों में से 11 भारत में हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि देश के अधिकतर हिस्सों में 0.5 डिग्री से 1.0 डिग्री अधिक तापमान रहेगा। सरकार ने भी इस साल फरवरी में संसद में आंकड़े पेश करते हुये कहा था शहरों का तापमान बढ़ रहा है।

अहमदाबाद, नागपुर और भुवनेश्वर जैसे शहरों ने कुछ साल पहले गर्म होती आबोहवा से निपटने के स्थानीय स्तर पर कुछ एक्शन प्लान तैयार किये लेकिन जितने भयावह हालात हैं उनसे लड़ने के लिये ये तैयारियां बहुत कम ही कही जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.