अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा का वह आदेश वापस ले लिया है जिसमें कोयला बिजलीघरों को अपने कार्बन उत्सर्जन में साल 2030 तक 32% कटौती करना ज़रूरी था। यह कटौती बिजलीघर से 2005 में हो रहे उत्सर्जन के आधार पर तय होनी थी। नये प्लान का नाम “एक्सिसबल क्लीन एनर्जी” है और यह कोल पावर प्लांट्स को अपनी लक्ष्य को तय करने के लिये 3 साल का वक्त देता है। इस मामले में सरकार ने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (EPA) को फैसला लेने के अधिकार दिये हैं।
ट्रम्प के इस फैसले को साफ ऊर्जा मुहिम के लिये झटका और कोयला बिजलीघरों के लिये एक जीवनदान माना जा रहा है। महत्वपूर्ण है कि इसी महीने पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने ट्रम्प प्रशासन पर समुद्र में तेल प्रदूषण से जुड़ी पाबंदियों को ढीला करने के लिये मुकदमा किया है।
यूनाइटेड किंगडम: कोयले-गैस से बिजली उत्पादन में करीब 50% की कमी
यूनाइटेड किंगडम में इस साल की पहली छमाही में तेल और गैस से बिजली उत्पादन कुल ऊर्जा का करीब 47% रहा जबकि साफ ऊर्जा का हिस्सा 48% हो गया। यूके ने इस कामयाबी को हासिल करने के लिये दो हफ्ते तक सारी बिजली सौर, पवन और जल विद्युत संयंत्रों से बनाई। देश के सेंट्रल पावर ग्रिड का कहना है कि आगे भी पूरे साल साफ ऊर्जा का ही ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल किया जायेगा।
हालांकि निराश करने वाली बात यह है कि अपने देश के भीतर साफ ऊर्जा को युद्धस्तर पर बढ़ावा दे रहा यूके 2013 से ही विकासशील देशों में कोयला और गैस बिजलीघर लगाने के लिये सालाना 320 करोड़ डॉलर कर्ज़ दे रहा है।
प्रदूषित करने वाले जहाज़ों को कर्ज़ पर होंगी शर्तें, हवाई जहाज के ईंधन पर टैक्स का प्रस्ताव
दुनिया के 11 बड़े बैंकों ने फैसला किया है कि उन व्यापारिक जहाजों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन की मॉनिटरिंग होगी जिन्हें बिजनेस लोन दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक इन जहाजों को 2008 में निकलने वाले धुंयें के मुकाबले अपना कार्बन इमीशन 50% कम करना था।
उधर नीदरलैंड और स्वीडन के मंत्रियों ने यूरोपीय संघ के देशों से कहा है कि यूरोप में व्यापारिक संतुलन के लिये हवाई जहाज के ईंधन पर टैक्स लगे। यूरोपियन कमीशन के अध्ययन में पता चला है कि एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ा कर प्रदूषण में बढ़ोतरी की है लेकिन इन कंपनियों से बहुत कम ईंधन टैक्स लिया जा रहा है।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
-
ओडिशा अपना अतिरिक्त कोयला छूट पर बेचना चाहता है
-
विरोध के बाद यूएन सम्मेलन के मसौदे में किया गया जीवाश्म ईंधन ट्रांज़िशन का ज़िक्र
-
रूस से तेल आयात के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा
-
स्टील को उत्सर्जन के आधार पर लेबल करने की जर्मनी की योजना से भारतीय उद्योग को क्षति होगी
-
भारत की ऊर्जा क्षमता में कोयले का महत्वपूर्ण स्थान रहेगा: आर्थिक सर्वे