दिल्ली के ले. गवर्नर ने सुझाव दिया है कि शहर के हर मेट्रो स्टेशन पर बैटरी वाहन के लिये चार्जिंग पॉइंट की सुविधा हो ताकि लोगों को स्टेशन तक लाने ले जाने वाले ई-रिक्शा अपनी बैटरी चार्ज कर सकें। दिल्ली में अभी 250 मेट्रो स्टेशन हैं और SmartE के कई ई-रिक्शा बहुत सारे स्टेशनों से चल रहे हैं। अब दिल्ली मेट्रो ने 4 स्टेशनों से एक दूसरी कंपनी को ई-स्कूटर चलाने की अनुमति दी है जिससे ले. गवर्नर के इस प्रस्ताव पर अमल होने की संभावना बढ़ गई है।
चंडीगढ़ में 2030 के बाद केवल बैटरी वाहन ही रजिस्टर होंगे
चंडीगढ़ शहर के लिये बनी बैटरी वाहन नीति का जो खाक़ा (Draft EV Policy) अभी बनाया गया है उसके मुताबिक साल 2030 से यहां केवल बैटरी वाहन ही रजिस्टर होंगे। इस समय चंडीगढ़ में पंजीकृत बैटरी वाहनों का घनत्व सबसे अधिक है। अब शहर की हवा को साफ करने की कोशिश में बसों, टैक्सियों, स्कूल कैब और रिक्शों को बैटरी चालित किया जायेगा। ग्राहक बैटरी वाहन खरीदने के लिये उत्साहित हों इसके लिये सरकार नये बैटरी वाहन का फ्री इंश्योरेंस, और होम बैटरी चार्जर लगाने पर 30% की छूट जैसी सुविधायें देगी।
बैटरी दुपहिया वाहनों की बिक्री में 94% गिरावट, ई-कारों का बाज़ार भी पस्त
इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में बैटरी दुपहिया वाहनों की ब्रिक्री 94% गिर गई। यह गिरावट बैटरी वाहनों की बढ़ी कीमतों की वजह से हुई क्योंकि अब FAME-II पॉलिसी में सरकार ने पहले दी जा रही सब्सिडी को कम कर दिया गया है। पिछले साल की पहली छमाही में कुल 48,671 बैटरी दुपहिया बिके जबकि इस वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीनों में केवल 3000 टू-व्हीलरों की बिक्री हुई क्योंकि छूट में कटौती हो जाने से अब ये वाहन पेट्रोल-डीज़ल दुपहिया से महंगे पड़ रहे हैं।
उधर बैटरी कारों का बाज़ार तो और भी बेहाल है। गुजरात में पिछले 6 महीने में एक ही बैटरी कार बिकी जबकि महाराष्ट्र में हर रोज़ केवल 4 बैटरी कारें बिक रही हैं जबकि लक्ष्य 274 का है।
वोल्वो: बैटरी चार्ज कराने पर कार मालिकों की जेब होगी गरम
स्वीडन की ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो अब बैटरी कार मालिकों के लिये आकर्षक प्रस्ताव ला रही है। इसके तहत XC40 रिचार्ज क्रॉस-ओवर कार मालिकों को पहले साल कार चार्जिंग पर खर्च नहीं करना होगा बल्कि कंपनी की ओर से भुगतान किया जायेगा। यह योजना 2021 से चालू होगी। यह योजना कार रखने का खर्च घटाने और ग्राहकों को नये मॉडल खरीदने के लिये उत्साहित करने के लिये है।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।