ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप एक नया सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर विकसित कर रही है जो अलग अलग बैटरी वाहन निर्माताओं के लिये एक साझा प्लेटफॉर्म होगा। “एमआईएच” नाम के इस प्लेटफॉर्म पर सभी इलैक्ट्रिक वेहिकल निर्माता का बेसिक डिज़ाइन शेयर कर सकेंगे। इसे गूगल के एन्ड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले – जिसका कि स्मार्टफोन इंटरफेस में दबदबा है और जो कस्टमाइज़ेशन के काफी विकल्प देता है – “एन्ड्रॉइड ऑफ इलैक्ट्रिक वेहिकल” के नाम से प्रचारित किया जा रहा है।
अगर इस प्लेटफॉर्म को जमकर अपनाया गया तो यह वाहन निर्माताओं की लागत काफी घटा सकता है। फॉक्सकान कंपनी कहना है कि वह इसे केवल मुनाफे के लिये नहीं बल्कि वैश्विक तौर पर इलैक्ट्रिक मोबिलिटी ट्रांजिशन की रफ्तार बढ़ाने के लिये भी विकसित कर रही है।
UK: 50% से अधिक बच्चे चाहते हैं इलैक्ट्रिक कार
यूके में बैटरी वाहनों को लेकर एक सर्वे कराया गया। यह सर्वे प्यूजो कंपनी ने कराया जिसमें 7 से 12 साल के 1250 बच्चों से सवाल किये गये। कुल 67.8% बच्चों ने कहा कि “इलैक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन धरती के लिये अच्छे हैं।” इसी सर्वे में जिन माता-पिता से सवाल किये गये उनमें से आधे से अधिक ने कहा कि बच्चों ने अगला वाहन इलैक्ट्रिक वेहिकल ही खरीदने को कहा है। इस सर्वे में कहा गया है कि 72% मां-बाप अपनी नई गाड़ी खरीदने से पहले बच्चों से मशविरा कर रहे हैं जो ई-मोबिलिटी की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।