लीथियम आयन इंटेलिजेंस फर्म, बेंचमार्क मिनिरल इंटेलिजेंस (BMI) के मुताबिक लीथियम आयन बैटरी की कीमत $110 प्रति किलोवॉट-घंटा तक गिर गई है। यह कार इंडस्ट्री के “टिपिंग पॉइंट” यानी लक्ष्य $100 प्रति किलोवॉट-घंटा के बहुत करीब है। बैटरी की कीमत साल 2010 में $1100 प्रति किलोवॉट-घंटा थी और 2019 आते-आते यह $156 तक पहुंची। बैटरी के दामों में यह क्रांतिकारी बदलाव टेक्नोलॉजी में बड़ी छलांग के कारण संभव हो पाया है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी कार निर्माता टेस्ला भी मान रही है। यह बदलाव उपभोक्ताओं को पुरानी आईसी इंजन कारों से हटकर बैटरी कारों के इस्तेमाल के लिये प्रेरित करेगा।
टाटा ने BEST को 26 इलैक्ट्रिक बसों की डिलिवरी की
टाटा मोटर्स ने बृह्न्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) को 26 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई कर दी है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारने की मुहिम के तहत बेस्ट ने टाटा को 340 बैटरी बसों का ऑर्डर दिया है जिनमें से 26 बसों की पहली खेप डिलिवर की गई है। टाटा शिवाजी नगर, वर्ली, मलवानी और बैकबे में चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायेगा। इन बसों में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिये चढ़ने उतरने की सुविधा के साथ वाइ-फाइ सुविधा भी है।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।