कोरोना अपडेट: 24 घंटों में गई 14 की जान, 5.28 लाख से ज्यादा हुआ महामारी से मरने वालों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में 4,510 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा 46,216 पर पहुंच गया है

भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ लम्बे समय बाद सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। अब यह आंकड़ा 46,216 पर पहुंच गया है। वहीं केरल में 15,366 मामले सक्रिय हैं। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 496 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 5,070 पर पहुंच गई है। 

आज यानी 21 सितम्बर 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,510 नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 सितम्बर को 4,043 नए मामले सामने आए थे, जबकि 19 सितम्बर को 4,858 नए मामले मिले थे, जबकि 01 जुलाई को 17,070 नए मामले सामने आए थे। 

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.11 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.7 फीसदी पर पहुंच चुकी है। 

पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की जान गई है, जबकि पिछले दिनों हुए 19 लोगों की मौत की पुष्टि भी राज्य सरकारों ने की है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5,640 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 1.37 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 89.2 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 2,95,894 जांच की गई।

देखा जाए तो इस समय केरल में सबसे ज्यादा 15,366 मामले सक्रिय हैं, तमिलनाडु में 5,070, महाराष्ट्र में 4,216, कर्नाटक में 3,434, असम में 2,705, और पश्चिम बंगाल में 2,343 मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

महाराष्ट्र में 8116384 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 7963854 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6789398 मामले सामने आ चुके हैं।

कहां कब सामने आये कितने मामले

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 4062084 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 3577808, आंध्रप्रदेश 2337966, उत्तरप्रदेश में 2125607, पश्चिम बंगाल में 2111492, दिल्ली में 2002572, ओडिशा में 1332082, राजस्थान में 1312499 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 1273643 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 1261504 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

किस राज्य में कितने मामले हैं सक्रिय 

छत्तीसगढ़ में 1175633, हरियाणा में 1054441, मध्यप्रदेश में 1054104, बिहार में 850108, तेलंगाना में 836907, पंजाब 781728, इसके बाद असम 745351 का नंबर आता है। वहीं दूसरी ओर देश भर में 43972980 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

भारत में प्रति दस लाख पर किये गए हैं 634,416 टेस्ट

भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 634,416 टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 217 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 21 सितम्बर 2022, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 44547599 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 528403 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 43972980 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

यह रिपोर्ट डाउन टू अर्थ से साभार ली गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.