पिछली 7 फरवरी को यहीं पर आपदा की पहली चोट पड़ी थी। | Photo: Atul Sati

रैणी को फिर से बसाने की कमज़ोर कोशिश

उत्तराखंड के चमोली में इस साल फरवरी में आई आपदा के बाद से यहां स्थित एतिहासिक रैणी गांव के लोग विस्थापन चाहते हैं लेकिन सरकार के पास इसके लिये न इच्छाशक्ति है और न कोई ठोस नीति।  

सात तारीख को पुनः रैणी जाना हुआ , संयोगवश 7 जुलाई को ही आपदा के पांच माह भी पूरे हुए । पिछले पांच माह में ऋषि गंगा के किनारे सिर्फ इतना बदलाव आया है कि, 7 फरवरी को यहां आया और जमा हुआ हजारों टन मलबा अब यहां नहीं है। इसी मलबे में लापता लोगों के दबे होने की आशंका थी जिन्हें ढूंढने की लोग गुहार लगाते रह गए । वह मलबा पिछले माह 15 ,16, 17 जून को हुई लगातार हुई बारिश में बह गया । इसा साल 7 फरवरी को जो पुल बह गया था उसके स्थान पर बने नए पुल पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है और रैणी गांव के नीचे, सीमा को जोड़ने वाली 40 मीटर सड़क भी बह गई।

रैणी गांव 15 ,16 ,17जू न की बारिश में फिर एक बार दहशत और भय से कांपा क्योंकि तीन दिन तीन रात की लगातार की बारिश से ऋषिगंगा में पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया । ऊपरी गांव का एक हिस्सा धँस गया । नीचे गांव में सड़क के धँसने से लोगों के घरों को खतरा पैदा हो गया । लोग रात भर घरों से बाहर अन्य ठिकानों पर जाने को मजबूर हुए । विस्थापन की मांग जो फरवरी की आपदा के बाद से शुरू हुई थी, किन्तु इस बीच प्रशासन की चुप्पी और उपेक्षा के चलते मन्द पड़ने लगी थी, यहाँ की त्रस्त जनता इस मांग को पुनः जोर शोर से लोग उठाने लगी है।

रैणी गांव के नीचे सड़क के धँसने से सीमा के साथ-साथ उस पार के 22 गांवों से भी इसका सम्पर्क कट गया । सड़क का जो हिस्सा धँसा था उसीके  ठीक ऊपर चिपको की नेता गौरा देवी का स्मारक और उनकी मूर्ति लगी थी । अब सड़क पुनः जोड़ने के लिए स्मारक को हटाना पड़ रहा, साथ ही सड़क के इस तरफ आने से गांव के लिए खतरा भी बढ़ गया है। चार पांच दिन के गतिरोध के बाद, प्रशासन पुलिस की ताकत के साथ,स्मारक को हटाने व गौरा देवी की मूर्ति को निकालने के लिए पहुंचा। पहले यह कहा गया कि गांव वाले खुद मूर्ति निकाल लें । पर गांव वाले इसलिए तैयार नहीं हुए कि कल को हम पर ही यह जिम्मेदारी आ जायेगी । 

दूसरा कारण यह था कि मूर्ति निकालने को गांव वाले शुभ संकेत भी नहीं मान रहे हैं।  प्रशासन ने सड़क न बनने पर सुरक्षा व शेष कट गए गांवों की नाराजगी की जिम्मेदारी के तर्क के साथ रैणी की महिलाओं को समझाने की कोशिश की । महिलाओं के लिए अपने अस्तित्व के साथ साथ यह भावनात्मक सवाल भी था । प्रशासन के जोर, विस्थापन के आश्वासन और रैणी गांव के खतरे की जिम्मेदारी सीमा सड़क संगठन पर डालने के कारण गतिरोध टूटा । मूर्ति हटी और सड़क का कार्य भी हुआ ।

प्रशासन द्वारा विस्थापन के आश्वासन के क्रम में 24 जून को भूगर्भ विभाग की एक टीम ने गांव का सर्वे किया । यह देखने के लिए कि गांव को खतरा कितना गम्भीर है । सर्वे के दरमियान ही धंसाव वाली जगह में पुनः पत्थर गिरे जिसमें सर्वे वाले उसकी चपेट में आने से बाल – बाल बचे । सर्वे की रिपोर्ट गांव के विस्थापन किये जाने के पक्ष में थी । आनन-फानन में प्रशासन ने एलान कर दिया कि रैणी से ही सटे गांव सुभाईं में भूमि देख ली गयी है और वहां रैणी के 50 परिवारों का विस्थापन किया जाएगा। विस्थापन जैसी जटिल प्रक्रिया का इतना त्वरित समाधान अव्यवहारिक था। 

इसकी प्रतिक्रिया भी तत्काल हुई । दूसरे ही दिन सुभाईं गांव के लोगों ने इसका विरोध कर दिया और आंदोलन की चेतावनी दे डाली । क्योंकि विस्थापन का मतलब सिर्फ 100 वर्ग मीटर (आधा नाली ) भूमि व दो कमरों का घर नहीं होता । जल , जंगल, जमीन, चरागाह, मरघट पनघट सहित हक – हकूक सभी कुछ होता है । इसके बगैर विस्थापन सिर्फ खाना पूर्ति व गम्भीर स्थाई समस्या का तात्कालिक व चलताऊ हल है । अब जिस भी गांव में विस्थापन होगा वहां रहने वाले अपने ये हक हकूक किसी के साथ क्यों बांटने लगे । जबकि जमीन जंगल चरागाह सभी आबादी के अनुपात में सिकुड़ रहे हैं ।

सड़क बनाने के लिये ऐतिहासिक रैणी गांव के द्वार पर चिपको की नायिका रही गौरा देवी की ये मूर्ति हटा दी गयी है| Photo: Atul Sati

उत्तराखण्ड में ढाई सौ से ज्यादा गांवों का विस्थापन होना है । जोशीमठ ब्लॉक में ही 2007 से 17 से अधिक गांव विस्थापन की बाट जोह रहे हैं । पूर्व में हम लोगों ने सुझाव दिया था कि उत्तराखण्ड के जो गाँव भुतहा कहे जा रहे हैं, यानी जो पलायन के चलते खाली हो गए हैं, उन गांवों को सरकार अधिग्रहित करे । इन खाली पड़े गांवों की संख्या भी खतरे में रह रहे विस्थापित होने वाले गांवों के लगभग बराबर ही है । इन खाली गांवों में विस्थापित होने वाले गांवों को बसाया जाये। जिससे इन लोगों को अपने छूट जाने वाले हक हकूक से भी वंचित नहीं होना पड़ेगा । वे भुतहा गांव भी आबाद होंगे । यहां जो भूमि विस्थापन के बाद खाली होगी वृक्षारोपण के व संरक्षण के विभिन्न उपायों के जरिये उन गांव का संरक्षण किया जाय । जिससे भूमि धंसाव को वहीं सीमित किया जा सके ।

आपदा के विभिन्न पहलुओं व रैणी के विस्थापन के साथ विस्थापन के भी सभी पहलुओं पर व्यापक नीति हेतु हम कुछ लोगों द्वारा नैनीताल उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की गई है । उत्तराखण्ड राज्य जो विस्थापन की गम्भीर चुनौती से पिछले कई वर्षों से दो चार है, उसकी विस्थापन नीति लचर व अव्यवहारिक है । इसलिए इस पर भी बहस होनी चाहिए व विस्थापन के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विस्थापन नीति बननी ही चाहिए ।

रैणी गांव जो 1974 में चिपको आंदोलन के जरिये पर्यावरण व जंगलों पर हक हकूक का प्रतीक बना, आज आपदा के बाद विस्थापन की मांग के साथ उजड़ने की तरफ अग्रसर जरूर है मगर इसे नए सन्दर्भों में विकास के इस प्रकृति विरोधी मॉडल के खिलाफ बहस विचार और नीति का प्रस्थान बिंदु भी बनना चाहिए । चिपको की लगभग आधी सदी बाद पर्यावरण संरक्षण की मार झेलते, अपने हक हकूकों से वंचित हुए लोग, आज अपनी भूमि को छोड़ने के लिए क्यों मजबूर हैं, इसकी पड़ताल भी होनी चाहिए अन्यथा विकास के नाम पर हिमालय को संकट में डालने वाली नीतियों के कारण ज्वालामुखी बना यह हिमालय एक दिन सबके संकट का कारण बनेगा ।

(सामाजिक कार्यकर्ता अतुल सती सीपीआई (एमएल) से सदस्य हैं। वह रैणी गांव के पास जोशीमठ में रहते हैं और पर्यावरण के मुद्दों पर लगातार लिखते बोलते रहे हैं।)   

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.