पान मसाला उद्योग के लिए खैर के जंगलों का अंधाधुंध विनाश
कत्था व्यापार से होने वाले भारी मुनाफे और भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से उत्तर प्रदेश के सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य में बड़े पैमाने पर खैर पेड़ों की अवैध कटाई जारी है, जिससे इस अभयारण्य समेत कई अन्य वन धीरे-धीरे विनाश की कगार पर हैं।
