यूनाइटेड किंगडम में किया गया एक शोध बताता है कि डीज़ल के प्रयोग में बढ़ोतरी होने पर हफ्ते भर में ही अस्थमा के शिकार बहुत सारे बच्चों को तकलीफ होने लगी और उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा। शोधकर्ता कहते हैं कि इस बीच चिकित्सकों द्वारा इन्हेलर की सिफारिशों का ग्राफ भी बढ़ा। हालांकि बच्चों पर इसकी सबसे बुरी मार पड़ी पर हर आयु वर्ग के लोगों पर इसका असर दिखा। इस शोध के लिये दक्षिण लंदन में डॉक्टरों के कोई 7.5 लाख नुस्खों का अध्ययन किया गया जो सांस की तकलीफ झेल रहे पांच साल से अधिक उम्र के मरीज़ों के लिये लिखे गये।
पशु बाड़ों से प्रदूषण: अमेरिका में हर साल 18 हज़ार मौतें
अपनी तरह का यह पहला शोध बताता है कि कृषि और पशुपालन से जुड़ी गतिविधियों से हो रहा प्रदूषण अमरीका में हर साल करीब 18,000 लोगों की जान ले रहा है। नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में कहा गया है कि खाद्य उत्पादन से जुड़े प्रदूषण के कारण 80% मौतें हो रही हैं। शोधकर्ता बताते हैं कि खाद और पशु आहार से जुड़ी गैसों में फेफड़ों को परेशान करने वाले कण होते हैं।
साफ हवा में बढ़ती है बच्चों के सीखने की क्षमता
यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर की रिसर्च के मुताबिक स्कूलों के आसपास वायु प्रदूषण के स्तर में 20% की गिरावट बच्चों की लरनिंग एबिलिटी (सीखने की क्षमता) 6.1% तक बढ़ा सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह हर साल 4 हफ्ते अधिक पढ़ाई करने और सीखने जैसा है। यह शोध उन 5 लाख बच्चों पर किया गया जो हानिकारक प्रदूषण स्तर का सामना कर रहे हैं।
दो साल पहले, हमने अंग्रेजी में एक डिजिटल समाचार पत्र शुरू किया जो पर्यावरण से जुड़े हर पहलू पर रिपोर्ट करता है। लोगों ने हमारे काम की सराहना की और हमें प्रोत्साहित किया। इस प्रोत्साहन ने हमें एक नए समाचार पत्र को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जो हिंदी भाषा पर केंद्रित है। हम अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद नहीं करते हैं, हम अपनी कहानियां हिंदी में लिखते हैं।
कार्बनकॉपी हिंदी में आपका स्वागत है।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
-
दिल्ली में इस साल भी बैन रहेंगे पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कहीं और जाकर जलाएं
-
दिल्लीवासियों के लगभग 12 साल खा रहा है वायु प्रदूषण: रिपोर्ट
-
वायु प्रदूषण एंटीबायोटिक प्रतिरोधक क्षमता को दे रहा है बढ़ावा
-
वायु प्रदूषण से भारत की वर्ष-दर-वर्ष जीडीपी वृद्धि 0.56% अंक कम हुई: विश्व बैंक
-
देश के 12% शहरों में ही मौजूद है वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग प्रणाली