संकट में विन्ड एनर्जी सेक्टर, क्या बोली का तरीका बदलने से सुधरेंगे हालात?
साल 2030 तक भारत को 140 गीगावॉट पवन ऊर्जा का लक्ष्य हासिल करना है जिसके लिए हर साल 13 गीगावॉट की क्षमता जोड़नी होगी। लेकिन मौजूदा रफ्तार से यह लक्ष्य हासिल करने में 50 साल लगेंगे।